Jhansi : मोंठ रेलवे स्टेशन पर लहूलुहान मिला युवक, गले पर मिले घाव के निशान, जांच में जुटी आरपीएफ

Jhansi : मोंठ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात एक युवक लहूलुहान अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म पर पड़े घायल को देखकर स्टेशन मास्टर ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी। करीब रात 8:30 बजे मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायल युवक के गले पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भी पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक रेलवे स्टेशन के आसपास ही इधर-उधर घूमता रहता था और कबाड़ बीनकर गुजारा करता था। घायल की शिनाख्त मजनू पुत्र मूलचंद निवासी जनपद औरैया के रूप में हुई है। घायल मजनू फिलहाल बोलने की स्थिति में था और उसने अपना नाम व पता पुलिस को बताया।
फिलहाल आरपीएफ की टीम घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि युवक कैसे और किन परिस्थितियों में घायल हुआ।

आरपीएफ मोंठ चौकी प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि “यह युवक लंबे समय से स्टेशन के आसपास देखा जाता रहा है। कई बार इसे स्टेशन परिसर से बाहर भी किया गया था, लेकिन यह फिर लौट आता था। आज सूचना मिली कि युवक प्लेटफार्म पर घायल अवस्था में पड़ा है। तुरंत उसे सीएचसी पहुंचाया गया। वह घायल कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें