झांसी : शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मातम का माहौल

  • घटनास्थल पर सियार का शव भी मिला

झांसी। मऊरानीपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान राजपाल अहिरवार पुत्र लालाराम अहिरवार निवासी उल्दन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 5:30 बजे डायल 112 पीआरबी 5730 ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को सूचना दी गई कि रानीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरिया बेर से मऊरानीपुर जाने वाली सड़क पर एक होटल के पास एक युवक का शव सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह ने चौकी प्रभारी रानीपुर उप निरीक्षक निखिल कुमार को तत्काल मौके पर भेजा।

चौकी प्रभारी निखिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। इसी दौरान मृतक के पिता लालाराम भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान अपने बेटे राजपाल अहिरवार के रूप में की। परिजनों के अनुसार, कल रात परिवार में ग्राम बमोरी कला में एक शादी थी, जिसमें सभी लोग वापस आ गए थे। लेकिन राजपाल देर रात तक घर नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह इस हादसे की खबर मिली।

घटनास्थल पर युवक की मोटरसाइकिल के पास एक सियार का शव भी पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय सड़क पार करते वक्त अचानक सियार के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर हादसा हुआ होगा।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों को सांत्वना दी और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे