झांसी : ओवरब्रिज से गिरने पर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने जताई संदिग्ध हालात में मौत की आशंका

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रेलवे स्टेशन के पास बने ओवरब्रिज से एक बाइक सवार युवक के गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की शिनाख्त अजय श्रीवास (उम्र 18 वर्ष) पुत्र सुरेश, निवासी सकरार के रूप में हुई है। अजय के जीजा रवि रजक ने बताया कि अजय बीती रात मऊरानीपुर के शिवगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से निकला था। जब वह मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचे और अजय की मौत को संदिग्ध परिस्थितियों में होना बताया। परिजनों का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ओवरब्रिज पर रात के समय लाइटिंग और सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने के चलते अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें