झांसी : खेत में काम करते समय करंट लगने से नवयुवक की दर्दनाक मौत


झांसी : भौंराघाट गांव में सोमवार को विद्युत करंट लगने से एक 18 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। वह धान के खेत में काम कर रहा था। ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसे करंट लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भौंराघाट निवासी राहुल यादव (18) पुत्र कमलेश यादव के खेत में धान की रोपाई चल रही थी। सुबह करीब 5:00 बजे राहुल भी खेत में काम कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर ने असंतुलित होकर विद्युत खंभे में टक्कर मार दी। 11 केवी बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। बिजली की सप्लाई चालू होने से तार में करंट दौड़ रहा था।

खेत के कचरे को फेंकने के लिए जैसे ही वह खंभे के पास गया, अचानक टूटे तार से उसे जोरदार करंट लगा, जिससे वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे उसके पिता और अन्य किसान भागकर उसके पास पहुंचे।

पिता ने अन्य किसानों की मदद से उसे तत्काल मोंठ सीएचसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवयुवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। पुलिस ने घटना की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

राहुल यादव की तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। पिछले वर्ष वह 12वीं की परीक्षा में फेल हो गया था, तब से वह खेती-किसानी और अन्य काम करके परिवार के भरण-पोषण में पिता का हाथ बंटा रहा था। राहुल की मौत से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन