
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र की कंबलमिल कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक की लापरवाही और बेरहमी ने एक निरपराध कुत्ते की जान ले ली। घटना 18 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के अनुसार, कॉलोनी की सड़क किनारे लाल रंग की एक कार खड़ी थी। कार के ठीक आगे एक कुत्ता आराम से बैठा हुआ था। इसी दौरान एक युवक वहाँ पहुंचा और कार को अनलॉक कर ड्राइवर सीट पर बैठ गया। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक ने बिना आसपास देखे कार स्टार्ट की और तेजी से आगे बढ़ा दिया। आगे बैठे कुत्ते पर युवक ने ब्रेक लगाना तो दूर, कार के आगे और पीछे—दोनों पहियों को कुत्ते के ऊपर से निकाल दिया।
कुत्ता दर्द से तड़पता रहा, लेकिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात यह रही कि युवक कार में बैठी दो महिलाओं को लेकर बेखौफ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल कुत्ते को उठाया और नजदीकी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वायरल फुटेज के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में पुलिस भी सक्रिय हो गई है। नवाबाद थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।











