झांसी: युवा किसान ने खेत पर फांसी लगाकर दी जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा में एक युवा किसान ने अज्ञात कारणों के चलते खेत पर बनी कोठी के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता कालीचरण की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खेत में ठहरकर कर रहा था फसल की देखभाल

ग्राम रौरा निवासी मुलायम अहिरवार (36) के पास 10 बीघा कृषि भूमि थी, जिसमें उसने गेहूं की फसल बो रखी थी। खेत में पानी देने के लिए वह बीते चार दिनों से वहीं रुक रहा था। शुक्रवार शाम वह अपनी पत्नी विनीता को सोने के लिए खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था।

पिता ने देखा फंदे से लटका शव

शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब पिता कालीचरण खेत पर पहुंचे तो उन्होंने बेटे मुलायम को कोठी के अंदर छत के कुंदे से लटका पाया। यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गए और तुरंत गांववालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मुलायम अपने पिता की दो संतानों में छोटा था और पत्नी विनीता तथा दो बच्चों—बेटा यश (9) और बेटी शालिनी (15) के साथ अलग रहता था। वही परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई