झांसी: प्रताड़ना से तंग महिला ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती

झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी 26 बर्षीय संध्या यादव ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस से पहले संध्या ने 1 मिनट 35 सेकंड का एक वीडियो बनाया और उसे अपने मायके वालों को व्हाट्सएप पर भेजा। वीडियो में उसने अपने पति और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए।

शादी के छह महीने बाद ही टूट गया रिश्ता

संध्या यादव की शादी छह महीने पहले बलवीर नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही संध्या अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल रही थी। उसने अपने वीडियो में कहा कि उसका पति महीनों तक घर नहीं आता था और उसके दो दोस्तों ने भी उसका घर उजाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई।

“छोड़ना मत” कहकर दी आखिरी चेतावनी

वीडियो में संध्या ने अपने परिवार से अपील की कि उसके साथ हुए अन्याय का बदला लिया जाए। उसने कहा, “पति एक-एक महीने तक घर नहीं आता, दो दोस्तों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया। छोड़ना मत।” वीडियो में उसकी पीड़ा साफ झलक रही थी।

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

वीडियो बनाने के बाद संध्या ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही जांच

यह घटना घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर परिणामों को दर्शाती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई