झांसी : टेंपो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौत, उन्नाव बालाजी मंदिर जा रहा था युवक

[ मृतक की फाइल फोटो ]

झाँसी। शहर के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत भोजला पुल के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उन्नाव बालाजी जा रहे बाइक सवार की एक आपे वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक तरुन कुशवाहा (20) की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जिसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, तरुन छनियापूरा निवासी था और मंदिर में दर्शन करने उन्नाव बालाजी जा रहा था। इसी दौरान भोजला पुल के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक आपे ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन सड़क पर गिर पड़े।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बताया गया है कि मृतक पांच भाई थे। वह भोजला मंडी स्थित मूंगफली की आदत पर काम करता था। कक्षा दसवीं के बाद से ही वह परिवार की जिम्मेदारियां उठाने लगा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई