झांसी : मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक कुएं में गिरा, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बचाई जान

झांसी: जनपद के कस्बा एरच के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी एक युवक की जान उस समय संकट में पड़ गई जब उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह ग्राम जखनवारा के पास स्थित एक कुएं में गिर गया। यह हादसा मंगलवार को हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम जखनवारा के प्रधान अशोक कुमार राजपूत ने बिना देर किए स्थानीय ग्रामीणों को एकत्र किया और राहत कार्य शुरू कराया। भारी बारिश के बीच भी ग्राम प्रधान, बुधौलियाना वार्ड के पार्षद अमित कुमार बुधौलिया, राहुल वर्मा, धर्मेंद्र रायकवार, शोभित कोटेदार सहित लगभग 10–15 ग्रामीणों ने साहस और संयम का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

कुएं की गहराई और लगातार हो रही बारिश के चलते राहत कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन स्थानीय लोगों की मेहनत रंग लाई और युवक की जान बचा ली गई।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें