
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमनावारा शिव गार्डन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मारुति ओमनी एम्बुलेंस में एलपीजी गैस भरते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एम्बुलेंस धू-धू कर जलने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस भरते समय अचानक चिंगारी निकलने से आग भड़की, जिसने कुछ ही पलों में पूरी एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोग घबराकर दूर हट गए। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के दौरान जलती हुई एम्बुलेंस का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि एम्बुलेंस में एलपीजी गैस का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था।
ये भी पढ़े – भोपाल माली खेड़ी में गोवंश का कटा सिर मिलने से मचा हड़कंप










