
झांसी : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दबंग युवक सरेआम एक दलित युवक को बेरहमी से थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमरहा गांव का है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपित दबंग, जिसकी पहचान गजेंद्र यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई है, एक दलित युवक को लगातार कई थप्पड़ मार रहा है। वहीं, आसपास खड़ी भीड़ इस मारपीट का नजारा देखती रही, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
सूत्रों के मुताबिक, किसी ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सदर बाजार थाना पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपित की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक