झांसी : स्कूल में कबड्डी खेलते वक्त 8वीं कक्षा के छात्र की मौत, अचानक आ गया था चक्कर

झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। विद्यालय में खेलते समय कक्षा आठ का छात्र अचानक चक्कर खाकर गिर गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से विद्यालय परिसर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बहादुरपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान विद्यालय की कक्षा आठ में पढ़ने वाला छात्र अरुण कुमार शाक्य (15 वर्ष) पुत्र राजेश शाक्य अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा। छात्र को गिरता देख विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताशरण साहू और शिक्षक तुरंत उसके पास पहुंचे और उसे उपचार के लिए समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद अरुण की हालत गंभीर देख उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी झांसी एवं गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत से मृतक छात्र के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और इस विपदा में प्रशासन को मदद करनी चाहिए।

विद्यालय में भी इस हादसे के बाद पढ़ाई का माहौल गमगीन हो गया। प्रधानाचार्य सीताशरण साहू ने बताया कि अरुण एक होनहार और आज्ञाकारी छात्र था। उसकी असमय मौत से सभी स्तब्ध हैं।

समथर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें