
Jhansi : उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। किसान बलराम अहिरवार के घर में अचानक एक 7 फीट लंबा अजगर सांप नजर आया। जैसे ही अजगर घर में देखा गया, घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग दहशत में आ गए। चीख-पुकार मच गई और गांव के लोग एकत्रित होकर अजगर को निहारने लगे।
गांव के लोग और परिवारजनों की हालत देखकर समझा जा सकता था कि वे कितने डर गए थे। किसी ने दूर से ही अजगर को देखा तो किसी की आंखें डर के मारे फटी की फटी रह गईं। यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे झाँसी और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया।
परिवार ने तत्काल मऊरानीपुर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँचते ही सक्रियता से कार्य करने लगी। अनुभवी टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर का निरीक्षण किया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। पूरी प्रक्रिया को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों की सजगता और तत्परता साफ दिखाई दी।
अजगर की इतनी बड़ी लंबाई और ताकत ने गांव वालों की नींद उड़ा दी थी, लेकिन बड़ी राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ। वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।