Jhansi : दीनदयाल उपाध्याय पशु मेला शिविर में 685 पशुओं का हुआ पंजीकरण

  • डॉक्टरों ने किया बीमार पशुओं का परीक्षण, किसानों को दी बीमारियों से बचाव की जानकारी

Jhansi : मोंठ ब्लॉक के जरहाकलां ग्राम पंचायत के खरैला गांव में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय पशु मेला शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 685 पशुओं का पंजीकरण किया गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने किसानों को सीजनल बीमारियों से पशुओं को बचाने के उपायों की जानकारी दी।

शिविर में पहुंचे डॉ. भरत सक्सेना ने गांव में बीमार पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण किया और किसानों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराईं।
ग्राम प्रधान संगीता यादव ने कहा कि गांव के किसान बेहतर नस्ल के पशु पालें, जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ऐसे शिविर ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में निरंतर सहयोग मिल सके।

कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट बृज किशोर, तथा किसान लालू खरे, भैया लाल यादव, गोपी और जगपाल सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें