
झांसी: रविवार को जनपद के एरच थाना क्षेत्र में एरच पुल से एक 61 वर्षीय महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने मछुआरों की मदद से डूबने से बचाकर मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाज़ुक होने पर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कमला रानी पत्नी चिमन, का उसके परीजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। रविवार सुबह परिजनों को बिना बताये वह घर से निकल आयी। दोपहर के वक्त वह एरच पुल पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी, बेतवा नदी में गिरकर डूबने लगी। वहां कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, जिन्होंने नदी में डूबती महिला को बचा लिया।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नीतेश कुमारी ने उसे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार दिया। हालत में सुधार ना होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला ने अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/