झांसी : गुरसराय थाने में 5630 लीटर अवैध शराब नष्ट

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विनिष्टिकरण अभियान के तहत गुरसराय थाना परिसर में न्यायालय के आदेश पर 5630 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई।

शनिवार दोपहर 2 बजे थाना प्रांगण में खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार शराब को नष्ट किया गया। यह शराब वर्ष 2019 से 2022 के बीच दर्ज 174 मामलों में जब्त की गई थी।

कार्यवाही के दौरान मौजूद अधिकारी

माल विनिष्टिकरण की इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश राय, आबकारी निरीक्षक सोनिबाला जायसवाल, नायब तहसीलदार गरौठा मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसराय वेद प्रकाश पांडे, हेड मुंशी जितेन्द्र दोहरे समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

-अवैध शराब के खिलाफ जारी है अभियान

जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर अवैध शराब जब्त कर रहा है और इसे विनष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई