झाँसी : खेत में करंट लगने से 55 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत

झाँसी। जनपद के गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुरा में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय किसान की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जसवंतपुरा निवासी नंदराम कुशवाहा (55) पुत्र गयादीन कुशवाहा शनिवार की रात करीब 10 बजे खेत पर सिंचाई व अन्य कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत में फैले विद्युत तार के संपर्क में आ जाने से उन्हें जोरदार करंट लग गया। करंट लगते ही नंदराम अचेत होकर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और आनन-फानन में नंदराम को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लेकर पहुँचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर गरौठा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घटना का जायजा लिया। रविवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…