Jhansi : 53411 परीक्षार्थियों ने दी पीईटी परीक्षा, 18205 ने छोड़ी

  • 39 केंद्रों पर आयोजित की गई थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025, 71616 परीक्षार्थियों को आना था
  • पीईटी परीक्षा के द्वितीय दिवस प्रथम पाली में 4393 एवं द्वितीय पाली में 4325 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Jhansi : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी0)- 2025 में दूसरे दिन 27090 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 8718 ने परीक्षा छोड़ी है। कुल मिलाकर दो दिनों तक चली परीक्षा में 53411 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 18205 ने परीक्षा छोड़ी है। झांसी में आय़ोजित हुई परीक्षा में 71616 परीक्षार्थियों को आना था। जनपद में 7 सितम्बर को दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक सकुशल संपन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नकलविहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और प्राचार्य /केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में आयोजित परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन पर एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय एवं एडीएम नमामी गंगे योगेंद्र कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों के साथ अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए भ्रमण किया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज परीक्षा के दूसरे दिवस 7 सितम्बर 2025 को 39 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 17904 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 13511 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 4393 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 17904 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 13579 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 4325 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा ने रात्रि में भ्रमण कर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जानकारी दी और रेलवे स्टेशन पर बनाएं हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

डीआई थोड़ा मुश्किल था
प्रयागराज से पहुंचे अमित कुमार चौधरी ने बताया कि वह पीईटी का पेपर देने आए थे। पेपर बहुत अच्छा रहा। मॉडरेट था यानी हार्ड और इंजी दोनों था। डीआई थोड़ा मुश्किल था। बाकी पेपर बहुत अच्छा था। उन्होंने अनुमान लगाया कि कट ऑफ 70 से 75 नंबर तक जाएगा। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं।

इंग्लिश थोड़ी कठिन थी
गौरव ने बताया कि वे पहली बार पेपर देने आए थे। पेपर बहुत अच्छा था, मैथ अच्छा था, हिन्दी भी बहुत अच्छा आया था। रीजनिंग में तीन-चार सवाल बहुत अच्छे थे। उम्मीद है कि उनका पेपर निकल जाएगा। गौरव ने बताया कि पेपर बहुत ठीक था, लेकिन डीआई थोड़ा मुश्किल था। बाकी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इग्लिश थोड़ी कठिन थी। बाकी सब बहुत अच्छा था।

सरकार ने की अच्छी व्यवस्था
ममता ने कहा कि सरकार ने आने – जाने के लिए परीक्षार्थियों की व्यवस्था बहुत अच्छी की थी। किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। पेपर अच्छे से हो गया। अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा।

होटल रहे फुल, अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर गुजारी रात
पीईटी के लिए बीती रात से ही अभ्यर्थियों की भीड़ महानगर में उमड़ पड़ी। जनपद में अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों को रात में ठहरने के लिए जगह तलाशनी पड़ी। तमाम छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारी। शहर के सभी होटल और लॉज पहले से बुक थे। देर रात पहुंचे कई अभ्यर्थी बेबस हो गए। मजबूर होकर उन्होंने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे में ही डेरा डाल लिया। किसी ने बेंच पर तो किसी ने फर्श पर लेटकर रात काटी। कई अभ्यर्थी अपने बैग को ही तकिया बनाकर सोते नजर आए।

परिवहन निगम का कहना है कि बाहर से आने वाले परीक्षाथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस सेवाएं बढ़ाई गई थीं। परीक्षा केंद्रों व गंतव्य तक पहुंचने में किसी अभ्यर्थी को परेशानीं नहीं हुई। वहीं, कई परीक्षार्थियों ने कहा कि परिवहन व्यवस्था सही रही, लेकिन रात में ठहरने की समस्या सबसे बड़ी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें