Jhansi : 18 दिनों में चेन पुलिंग की हुई 237 घटनाएं, 84 व्यक्ति भेजे गए जेल

  • झांसी मंडल में अनुचित कारणों से अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई

Jhansi : मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 1 से 18 जनवरी 2026 के दौरान झांसी मंडल में अलार्म चेन पुलिंग की कुल 237 घटनाएं सामने आईं। इनमें से 84 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल आठ हजार सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

झांसी मंडल सभी रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण अलार्म चेन पुलिंग न करें, क्योंकि यह एक दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की गतिविधियों से रेल संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

अलार्म चेन पुलिंग के दुष्प्रभाव:

ट्रेनों की समयपालनता प्रभावित होती है। अन्य यात्रियों को असुविधा होती है। रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यात्रियों से अपील है है कि अलार्म चेन का उपयोग केवल वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में ही करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें