
झांसी। जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 19 वर्षीय नवयुवक के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित युवक के पिता ने मोंठ थाना पुलिस को बताया कि गांव का ही एक युवक पहले से उसके बेटे के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था। आरोप है कि 25 जुलाई को उसने लालच देकर युवक को अपने साथ ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। जब युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर युवक का अश्लील वीडियो भी बना लिया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित युवक और उसके पिता को वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी है। भय के माहौल में पीड़ित परिवार ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है।
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में सत्यता की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Noida Accident : सड़क पर रॉन्ग साइड चल रही BMW कार ने स्कूटी सवार तीन को मारी टक्कर, बच्ची की मौत, दो घायल












