Jhansi : आठ माह में बने 152 नए गुंडे, होंगे जिला बदर, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

Jhansi : गुंडा… यह शब्द सुनते ही मन में अक्सर एक खतरनाक व्यक्ति की तस्वीर उभरती है, जिसकी बड़ी दाढ़ी–मूंछें, लाल आंखें, अपराध करने की आदत और सरेराह लोगों को परेशान करने की प्रवृत्ति होती है। झांसी पुलिस ने ऐसे ही अपराध की दुनिया में सक्रिय 152 नए लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।

अब इन सभी को जिला बदर भी किया जाएगा। यदि जिला बदर की अवधि में ये लोग जिले की सीमा में दिखाई दिए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से अगस्त तक जिले में कुल 152 नए लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

इस जगह एक भी गुंडा दर्ज नहीं
सबसे कम गुंडों की बात करें तो महिला थाना में शून्य और ककरबई में केवल एक गुंडा दर्ज है। सीपरी बाजार में दो और प्रेमनगर में पांच नए लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। अपराधों के आधार पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा 20 चोरी करने वालों, दूसरे नंबर पर गौकशी और तीसरे नंबर पर लूट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वहीं, मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी के मामलों में केवल एक–एक व्यक्ति पर गुंडा एक्ट लागू किया गया है।

किस अपराध में कितने गुंडे

  • हत्या – 2
  • धोखाधड़ी – 3
  • दुष्कर्म – 3
  • डकैती – 1
  • लूट – 5
  • चोरी – 20
  • गृहभेदन, आबकारी, मादक पदार्थ, गौकुशी, आयुध अधिनियम – 3
  • अन्य अपराध – (शेष)

अगस्त माह में 17 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।

अब तक की गुंडा एक्ट कार्रवाई

  • 2025 : 152
  • 2024 : 263
  • 2023 : 241

इनका कहना है
झांसी पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। जो भी लोग अपराध की दुनिया में कदम रखेंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। इस साल अगस्त तक जिले में कुल 152 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें