
झाँसी। मऊरानीपुर तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नायाब तहसीलदार के सरकारी आवास में 12 फीट लंबा विशालकाय साँप निकल आया। सांप को देखकर अधिकारी और कर्मचारी दहशत में आ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर नायाब तहसीलदार के आवास में अचानक एक व्यक्ति की नजर विशालकाय साँप पर पड़ी। देखते ही देखते तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी आवास से बाहर निकल आए।
सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया साँप करीब 12 फीट लंबा बताया गया है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह साँप ‘धामन’ प्रजाति का है, जिसे ‘इंडियन रेट स्नैक’ भी कहा जाता है। यह विषहीन प्रजाति का सांप है और आमतौर पर चूहों व छोटे जीवों का शिकार करता है। दक्षिण-पूर्व एशिया में यह सांप काफी पाया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किया मजाक
इस घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा- “सांप अपनी ज़मीन की नाप कराने तहसील पहुँच गया था।” तो किसी ने कहा- “अब तो जानवर भी अपनी जमीन का हक मांगने लगे हैं।”
अधिकारियों ने ली राहत की सांस
साँप को पकड़ने के बाद तहसील परिसर में सभी ने राहत की सांस ली। वन विभाग के कर्मचारियों ने भी लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी वन्यजीव को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें।