झांसी: 11358 छात्रों ने छोड़ी आरओ/एआरओ परीक्षा

  • जनपद के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी आरओ/एआरओ परीक्षा
  • 18984 परीक्षार्थियों में से आए मात्र 7626
  • डीआईजी, एसएसपी व एडीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
  • केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रही पाबंदी

झांसी: अब परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में रुचि नहीं रही हैं। यही कारण है कि रविवार का आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा में देखने को मिला है। इस बार 18984 परीक्षार्थियों में से मात्र 7626 ने परीक्षा है जबकि 11358 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। यही माना जाए कि अब परीक्षार्थियों का यूपी में होने वाली परीक्षाओं पर से विश्वास उठता नजर आ रहा है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रा0)- 2023 की जनपद में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को 43 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। आयोजित होने वाली परीक्षा सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे तक एक सत्र में संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज,बुंदेलखंड महाविद्यालय, वीरांगना रानी झलकारी बाई गर्ल्स कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेते हुए यह सुनिश्चित कराया गया कि किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग को पूर्ण तरह रोका गया। मौके पर महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बनाई गई थी। वहीं, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है।

43 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी

परीक्षा केन्द्रों पर 43 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई, केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सीटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर लगाये गये समस्त सीसीटीवी. कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले।

परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ परीक्षा नोडल अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज 27 जुलाई 2025 को जपनद में 43 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा में 18984 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु परीक्षा में 7626 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित पुरुषाधिकारी एवं पुलिस बल,केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर खोली गई थी हेल्प डेस्क

परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोली गई थी। यहां पर टीटीई स्टॉफ को तैनात किया गया था। परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को जानकारी दी जा रही थी।

स्पेशल ट्रेनों से रवाना किए 5500 परीक्षार्थी

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर परीक्षार्थियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। एक कानपुर और दूसरी मानिकपुर के लिए रवाना की गई थी। साथ ही एक अन्य ट्रेन भी परीक्षार्थियों के लिए रवाना की गई थी। इन ट्रेनों की देखरेख के लिए सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी, सीटीआई मनोज कुमार तिवारी, रिटायरिंग रुम प्रभारी अवधेश कुमार दुबे, संजय भारती व टीटीई स्टाफ मौजूद रहा।

इसी तरह प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीओ जीआरपी सोहराब आलम, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार करवां, सीआईबी इंस्पेक्टर ओ पी यादव, उपनिरीक्षक हरिओम सिकरवार, उमा देवी आदि लोग तैनात रहे हैं। तीनों ट्रेनों से करीब 5500 परीक्षार्थी रवाना किए गए। यह ट्रेनें स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और एक से रवाना की गई थी।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल