Jhanshi: बुजुर्ग किसान की आंखों के सामने जल गया बाग

Jhanshi: शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दैगुवां में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 70 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ की उम्रभर की मेहनत पल भर में राख हो गई। जिस बाग को उन्होंने अपने बच्चों की तरह सींचा था, वो भीषण आग की लपटों में जलकर खाक हो गया। अब दुर्गा प्रसाद प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठें हैं, मगर अब तक कोई सहारा नहीं मिला।

दुर्गा प्रसाद ने उपजिलाधिकारी मोंठ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव के पास करीब 30 अमरूद, 10 आम, 10 नींबू और 2 मौसंबी के पेड़ लगे थे। वर्षों की मेहनत और देखभाल के बाद ये पेड़ इस साल अच्छी पैदावार देने वाले थे। मगर 5 मई को अचानक किसी ने पराली जलाई और वो आग उनके बाग तक पहुंच गई। तेज लपटों ने सबकुछ अपनी चपेट में ले लिया।

बुजुर्ग किसान की लाठी पकड़े कांपती आंखें बस अपने फलदार पेड़ों को राख होते देखती रहीं। दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, लेकिन न कोई अधिकारी आया और न ही किसी ने नुकसान का आकलन किया।

“मैंने अपनी सारी जिंदगी इस बाग को संवारने में लगा दी। अब सब कुछ चला गया। बस ऊपर वाले और प्रशासन से आस है कि कोई मदद मिल जाए।” इतना कहते हुए बुजुर्ग की आंखों में आंसू छलक आए।

गांव वालों का कहना है कि दुर्गा प्रसाद गांव के सबसे मेहनती और ईमानदार किसान हैं। इस उम्र में उनके पास न कोई और कमाई का जरिया है और न ही सहारा। आग ने उनकी रोज़ी-रोटी छीन ली है।

अब दुर्गा प्रसाद प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं। गांव वालों ने भी प्रशासन से मांग की है कि बुजुर्ग किसान को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाए, ताकि वो अपनी गुजर-बसर कर सकें।

यह घटना न सिर्फ एक किसान की तकलीफ की दास्तां है, बल्कि सिस्टम की अनदेखी पर भी सवाल खड़े करती है। देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस बुजुर्ग की फरियाद सुनता है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/

पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/

जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें