
Rajasthan School Collapsed : राजस्थान के झालावाड़ स्कूल हादसे में अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही उजागर हो रही है।
इस स्कूल की गंभीर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों एवं शिक्षकों से बार-बार मरम्मत कराने की अपील की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। पिछले चार वर्षों से इस स्कूल का भवन जर्जर अवस्था में है, और हर वर्ष बारिश के समय इसकी छत से पानी टपकने लगता है।
पिपलोदी गांव के इस सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना ने स्थानीय लोगों को गहरा झटका दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब अधिकारियों ने उन्हें अपनी ओर से मरम्मत का आश्वासन दिया, तो शिक्षकों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक परिवार से दो-दो सौ रुपये इकट्ठा कर उसे नई छत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
हादसे से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस खराब स्थिति की जानकारी तहसीलदार और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को दी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस लापरवाही के चलते स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने सरकार तथा संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : ग्वालियर : जंगल में फांसी की फंदे पर लटके मिले आर्मी जवान और उसकी पत्नी का शव