झज्जर में सड़क हादसा : पानी भरने जा रही महिला को ट्राले ने कुचला, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने लगाया जाम

झज्जर (हरियाणा) : झज्जर जिले के छुछकवास-दादरी मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क पार कर रही रेखा नामक महिला को कुचल दिया। टैंकर से पानी भरने जा रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के शव को सड़क पर रखकर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में असफल रहा है। वे चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें