ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के जेवरात चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रुपईडीहा/बहराइच l नगर पंचायत रुपईडीहा के नई बस्ती वार्ड नंबर 15 निवासी संतोष कुमार सोनी के प्रतिष्ठान जय बागेश्वरी ज्वेलर्स से बुधवार की रात को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर करीब 5 लाख रुपये कीमत के आर्टिफिशियल,चांदी और सोने के जेवरात चुरा लिए।

घटना की जानकारी देते हुए संतोष सोनी ने बताया कि वह सुबह लगभग 7 बजे अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था और भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और कई कीमती आभूषण गायब थे। सोनी ने तुरंत ही इस घटना की सूचना रुपईडीहा थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया कि चोरी की इस वारदात को लेकर पूरी गहनता से जांच की जा रही है और इस मामले में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर गौर करते हुए जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें