जेईई एडवांस्ड 2025: अब 12 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, उम्मीदवारों को एक दिन और करना होगा इंतजार

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इस साल परीक्षा आयोजित कर रहे आईआईटी कानपुर ने हॉल टिकट जारी करने की तिथि को 11 मई से बढ़ाकर 12 मई, 2025 कर दिया है। हालांकि, इस तिथि में बदलाव का कारण संस्थान द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।

अब अभ्यर्थी 12 मई को सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

एडमिट कार्ड में दिए जाएंगे ये विवरण:

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारियां दर्ज होंगी:

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • जेईई मेन आवेदन संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • जन्मतिथि
  • पत्राचार पता
  • श्रेणी
  • परीक्षा केंद्र का नाम व पूरा पता

यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती हो, तो अभ्यर्थियों को तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए।


परीक्षा केंद्र में क्या ले जाएं और क्या नहीं?

परीक्षा में साथ ले जा सकने वाली वस्तुएं:

  • एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पेंसिल

कठोर रूप से प्रतिबंधित वस्तुएं:

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, डिजिटल घड़ियां
  • कैलकुलेटर, लॉग टेबल, पेन ड्राइव
  • ब्लूटूथ डिवाइस, पेजर
  • पर्स, हैंडबैग, पाउच आदि

इन नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा में भाग लेने की अनुमति रद्द की जा सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में जाने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और उनका पालन करें।

आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire : 3 दिन 18 घंटे तक कब क्या हुआ? कैसे पहुंची संघर्ष विराम तक बात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन