
- जेई ने की युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
- थाना तालगांव में दर्ज हुआ दो धाराओं में मुकदमा
- विकासखंड मिश्रिख में तैनात है आरोपी जेई
तालगांव/लहरपुर-सीतापुर। थाना तालगांव में हुई एक युवती के साथ छेड़छाड़ तथा मारपीट का मुकदमा एक जेई के खिलाफ दो धाराओं में दर्ज हुआ है। जेई वर्तमान समय में विकासखंड मिश्रिख में तैनात है। थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने थाना तालगांव में दी गई तहरीर के तहत जो आरोप लगाए हैं तथा उसके तहत पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया उसके आधार पर जेई पर आरोप लगाया गया है कि 25 फरवरी 2025 को समय करीब 4.15 को ललित वर्मा पुत्र नन्द किशोर वर्मा निवासी शिवाजीपुरम, बंदना विहार, इंदिरा नगर, थाना-इंदिरा नगर कमिशनरेट लखनऊ का मूल निवासी है जो कि नैपालापुर एसएस ग्राफिक्स के सामने मकान लेकर किराय पर रहता है, जो जे०ई० आर०ई०डी० सरकारी विभाग में नियुक्त है तथा जिसकी नियुक्ति मिश्रिख ब्लाक में है। उससे मेरी बातचीत फोन से होती थी।
वह पहले से शादीशुदा है जिसके बारे में उसने झूठ बोला। उसने 25 फरवरी 2025 को के0पी0 सिंह मेमो० हॉस्पिटल पारा सराय से मुझे गाडी में बैठाकर मारा पीटा और मेरा फोन छीन लिया। बहुत मुश्किल से मैने गाड़ी रूकवायी और अपनी जान बचाकर गाडी से निकलकर भागी। जिसका गाड़ी न0-यूपी32एफएम 7476 है। तब मैने हेल्पलाइन नं0 112 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करायी। जिस वजह से सड़क पर भी मुझे मारा और जान से मारने की धमकी दी। ललित वर्मा नशे की हालत में मुझे मारते रहे, गाड़ी से उतरने के बाद भी मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा रहे थे। मैने अन्य लोगो से मदद ली। ललित वर्मा मुझे लगातार मेरी कुछ रिकार्डिंग करके मुझे ब्लैकमेल कर रहे थे, मेरे साथ-साथ अन्य लङकियो के भी विडियो उनके पास है जो ललित ने मुझे दिखाए। अब मुझे और मेरे परिवारजनों को मारने की धमकी दे रहे है। मुझे उठा ले जाने की धमकी भी दे रहे है।
इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 25 फरवरी को धारा 115-2 तथा 351-3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस संबंध में जब जेई ललित वर्मा का पक्ष जानने के लिए उनके दो मोबाइल नंबरों पर काल की गई तो वह मिला नहीं जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका