
पटना : पटना में आरजेडी और जदयू के पोस्टरों से सियासी जंग छिड़ गई है। ‘सुशासन’ की बात करने वाली जदयू अब नीतीश कुमार को जनसेवक के रूप में पेश कर रही है। वहीं, आरजेडी ने तेजस्वी को बिहार का नायक (जननायक) बताया है। तेजस्वी को ‘जननायक’ बताने पर एनडीए ने आपत्ति जताई है।
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और राजनाथ सिंह बिहार के अलग-अलग इलाकों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और जनसभाएं करेंगे।
शाह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जाएंगे। जबकि राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो कार्यक्रमों में राजद के तेजस्वी यादव के साथ शामिल होंगे।
राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, सीवान, पटना, भोजपुर और बक्सर में जनसभाएं करेंगे।
चिरैया विधानसभा के हरिहरा गांव में RJD के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव को 100 लीटर दूध से नहलाया गया। उन्हें लड्डूओं से भी तौला गया।















