
धौलाना। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एसडीएम धौलाना की सजगता से अब खनन माफिया सकते में है। सोमवार को कपूरपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मिट्टी खनन की सूचना पर संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन ने लेखपाल की सूचना पर पहुंच कर एक जेसीबी मशीन सीज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस – प्रशासन ने तहसील क्षेत्र धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर अब सख्ती से निपटने की रणनीति बनाई है।क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर राजस्व को चूना लगाने वाले खनन माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए ग्रामीणों की मदद से तहसील प्रशासन ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया है कि वह ग्रामीणो से संवाद स्थापित कर राजस्व की भूमि पर नजर रखे। लेखपालों पर ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को जागरूक करने का दायित्व सौंपा जा रहा है।
तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मिली सूचना पर कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला छज्जू निवासी नौबत सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के खेत के गाटा संख्या 10,11,14 में अवैध रूप से मिट्टी का खनन होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।
लेखपाल राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर खनन के धंधे से जुड़े कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जेसीबी मशीन सीज कराई गई है।तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर खनन माफियाओ के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी ।