सिकंदराराव का जवाहर पार्क: देखरेख के अभाव में दम तोड़ता हुआ

  • पार्क में जगह जगह लगे कूड़े और गंदगी के ढ़ेर
  • पार्क में जीर्ण शीर्ण हालत में लगे राष्ट्रीय ध्वज की ओर भी नहीं है किसी का ध्यान

हाथरस : हाथरस के सिकंदराराव नगर का जवाहर पार्क आज देखरेख के अभाव में दम तोड़ते हुए दिख रहा है। बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले आदि देखरेख के अभाव में लंबे अरसे से टूटे पड़े हैं तो कुछ टूटने की कगार पर हैं। पार्क में लंबे समय से साफ सफाई भी नहीं कराई गई है। जिससे पार्क में जगह जगह कूड़े और गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। बता दें कि नगर के जीटी रोड पर स्थित जवाहर पार्क का सौंदर्यीकरण नगर पालिका प्रशासन ने कराया तो लोगों को राहत महसूस हुई। जवाहर पार्क दो भागों में बना हुआ है। भाग एक नगर पालिका के बराबर में मौजूद है और वहां रोजाना साफ सफाई कराई जाती है पर उसके बराबर में बने भाग दो के पार्क की और किसी का कोई ध्यान नहीं है। इस पार्क में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के महिला पुरुषों के व्यायाम हेतु तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगवाने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने इससे मुंह मोड़ लिया और इसकी ओर पलटकर भी नहीं देखा। जिसके बाद आलम यह है कि भाग एक के पार्क की साफ सफाई पर तो रोजाना ध्यान दिया जाता है पर इस पार्क की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है जिससे यहां जगह जगह गंदगी और कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। बच्चों के मनोरंजन हेतु लगाए गए कुछ झूले तो छोटी छोटी कमियों के बाद देखरेख के अभाव में टूटे पड़े हैं और कुछ देखरेख के अभाव में टूटने की ओर हैं। वहीं इस पार्क में लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज की ओर भी किसी का ध्यान नहीं है। राष्ट्रीय ध्वज को जबसे इस पार्क में लगाया गया है तब से ना तो उसे बदला गया है और ना ही उसे धुलवाया गया है। जीर्ण शीर्ण हालत में लगा हुआ वह लहरा रहा है। नगर पालिका प्रशासन और कर्मचारी इधर आना भूल गए हैं जिससे यह जवाहर पार्क दम तोड़ता नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई