भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। शनिवार को कस्बा के चार विद्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन कराने को परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। प्रवेश परीक्षा के दौरान कई विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
बता दें कि शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा हुई। जिसके लिए कस्बा के गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज, एमआई इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर एक एक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए। वही पर्यवेक्षक भी प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त किए गए। एसडीएम अंकुर वर्मा जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सँभाले हुए थे। प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 1: 30 बजे तक हुई। इस दौरान कई छात्र अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा का हाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
खबरें और भी हैं...
चुनाव नतीजे-रुझान : महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई में महायुति की आंधी, झारखंड में हेमंत का दम
बड़ी खबर, झारखंड चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव
UP Bypolls Results 2024: कुंदरकी सीट पर भाजपा 55,082 वोटों आगे
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र में महायुति की लहर, दक्षिण-पश्चिम नागपुर से देवेंद्र फडणवीस और जानिए बारामती से कौन है आगे…
बड़ी खबर, महाराष्ट्र चुनाव