
- गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव की घटना
Gaurabadshahpur, Jaunpur : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में पुराने विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक युवक को घेर कर धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। तमंचा निकाल कर गोली मारने का भी प्रयास किया गया परंतु वीडियो बनता देखकर तमंचा निकालने वाला व्यक्ति वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कबीरूद्दीनपुर निवासी आलोक राय और हर्ष राय का उसके पट्टीदार संजीव राय से भूमि को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार को आलोक राय के घर कोई रिश्तेदार आया था जो जाते समय संजीव राय के घर की तरफ देखते हुए जा रहा था। यह बात संजीव राय को नागवार गुजरी तथा वह उस रिश्तेदार को बुलाकर देखने का कारण पूछने लगा। इस बात से खुन्नस खाये आलोक राय हर्ष राय और उसके घर की तीन-चार महिलाओं ने मिलकर संजीव राय को घेर कर उसे पर बुरी तरह से हमला बोल दिया तथा धारदार हथियार से दाहिने कंधे पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, इसी दौरान आलोक राय के पक्ष की एक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर फायरिंग का भी प्रयास किया परंतु किसी द्वारा वीडियो बनाया जाता देखकर वह तमंचे सहित वहां से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया आरोपियों के घर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है। अभी मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। तमंचा निकाले जाने की सूचना मिली है परंतु फायरिंग की बात निराधार है।











