
- 47 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी।
Sikrara, Jaunpur : थाना क्षेत्र के बाकी गांव में एक 47 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विनीत मिश्रा उर्फ अक्षय गुरु (पुत्र प्रेम नारायण मिश्रा) नामक यह व्यक्ति एक दावत से लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, विनीत मिश्रा अपने पड़ोसी के यहां आयोजित एक दावत में शामिल होने गए थे। रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच, जब वे दावत से लौटकर अपने घर जा रहे थे, तभी गांव के पास एक सुनसान जगह पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने विनीत मिश्रा पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
विनीत की चीख-पुकार सुनकर और घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल विनीत को तुरंत जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू कर दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।










