जौनपुर में गला काटकर युवक की हत्या, गांव के व्यक्ति पर लगाया आरोप

सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बुधवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनुज यादव (निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उसी गांव के मनोज यादव पर लगा है। वारदात के पीछे आशनाई बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच जारी है। वारदात के पीछे प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है।

परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : Report : Covid-19 के Delta Variant से हो रहें साइलेंट हार्ट अटैक, पढ़िए IIT इंदौर की ये रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें