जौनपुर: बकरी के खेत में घुसने पर भड़का युवक, लाठी डंडे से हमला कर तोड़ा हाथ

जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव में एक युवक को गांव के ही दूसरे युवक ने सिर्फ खेत में बकरी चर जाने से नाराज होकर लाठी डंडे से पीटकर उसका बाया हाथ तोड़ दिया। घायल युवक ने शहर के एक निजी हड्डी वाले अस्पताल में इलाज कराने के छह दिन बाद थाने पर पहुचकर तहरीर दिया।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के सोमारू चौहान ने बुधवार शाम को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बीते 24 जुलाई की रात में सोमारू की पाली हुई बकरियां पगहे से छूटकर गलती से गांव के ही बाउन के खेत में चरने लगी। आरोप है बकरियों को खेत में चरता देख बाउन आग बबूला हो गया और सोमारू को घर के सामने ही लाठी डंडे से जमकर मारपीट दिया।

जिससे सोमारू चौहान (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका बाया हाथ टूट गया। घायल अवस्था में सोमारू को लेकर परिजन शहर स्थित एक निजी हड्डी के अस्पताल में एडमिट कराएं। बुधवार की शाम को छह दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सोमारू सीधा परिजनों के साथ थाने आया। और पिटाई का फोटो प्रमाण दिखाते हुए नामजद तहरीर दिया।

थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि घटना के छह दिन बाद घायल युवक ने तहरीर दिया। जिस पर जांच करने के बाद ही तत्काल गजना गांव के बाउन के खिलाफ सम्बंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे कि उचित कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल