
Barsathi, Jaunpur : स्थानीय थानाक्षेत्र के झिगुंरीयाँ गांव में सोमवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बालमुकुंद पुत्र राजकुमार हरिजन के रूप में हुई है। परिजनों ने सुबह उनके कमरे में शव फंदे से लटका देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। वह लगभग 15 दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटे थे।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुनिता देवी, 6 वर्षीय बेटा और दो बेटियां अंशिका (12) व पारुल (8) हैं। बीती रात बालमुकुंद तेरहवीं का भोजन करने के बाद अपने कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे बगल के कमरे में थे।
बरसठी थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।