Jaunpur: अधिकारियों के चक्कर काटकर परेशान महिला ने डीएम की गाड़ी के सामने दिया धरना

Jaunpur: मड़ियाहूं तहसील के बरसठी क्षेत्र की किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष मंजू विश्वकर्मा बुधवार को प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज होकर डीएम कार्यालय पहुंचीं और जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने बैठकर धरना कर लगी। उनके साथ किसान संगठन के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

आपको बता दे कि पीड़ित महिला मंजू विश्वकर्मा का आरोप है कि वह अपने रास्ते और नाली विवाद को लेकर कई बार तहसील, थाना और डीएम कार्यालय का चक्कर काट चुकी हैं। लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला। हर जगह से उसे डांटकर भगा दिया जाता है। जिससे परेशान होकर आज डीएम की गाड़ी के आगे बैठकर आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस बल पहुंचा। भूराजस्व अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर महिला की शिकायत सुनी और तत्काल मड़ियाहूं के एसडीएम से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिया। साथ ही सीआरओ ने मडियाहू एसडीएम से कहा है कि विवादित स्थल पर अस्थायी रास्ता बनवाने और नाली की निकासी को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

करीब एक घंटे तक चला यह प्रदर्शन तब समाप्त हुआ जब अधिकारियों ने महिला को चार दिन में समाधान का भरोसा दिया। महिला ने जाते हुए चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा डीएम कार्यालय का रुख करेंगी। अपर जिलाधिकारी ( भू राजस्व )अजय अंबष्ट ने बताया कि मामले कि जानकारी मडियाहू एसडीएम को दे दिया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि चार दिन के अंदर मामलों को सुलझा दिया जाएगा। पीड़ित मंजू विश्वकर्मा का आरोप था कि उसके घर के पीछे एक पेड़ सूखा था। जिसको कटवाने के लिए आज प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें