Jaunpur: टीकाकरण सेवाओं को मिलेगी मजबूती: डॉ. लक्ष्मी सिंह

Jaunpur: शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर बीमारियों से बचाने वाली टीकाकरण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पूरब में कोल्ड चेन पॉइंट केंद्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। नियमित टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उसका उचित रख-रखाव और तापमान नियंत्रण अत्यंत आवश्यक होता है, जिसे यह नया कोल्ड चेन केंद्र सुनिश्चित करेगा।

डीएमसी यूनिसेफ की गुरदीप कौर ने बताया कि पहले सोंधी ब्लॉक से दूर-दराज़ क्षेत्रों जैसे अरगुपुर कलां, बीबीगंज, मदरहा, पट्टी, बड़ागांव, ताखा आदि जैसे वैक्सीन पहुचाँने में ट्रैफिक और रेलवे क्रासिंग के कारण कठिनाई होती थी, किंतु इस नए केंद्र से अब टीकाकरण सत्रों के लिए वैक्सीन समय से और आसानी से पहुँचाई जा सकेगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पूरब में जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव और टीकाकरण सेवाएं सुदृढ़ रूप से संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ0 मसूद अहमद खान,जीका प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉक्टर स्मृति यादव, फार्मासिस्ट अशोक यादव सुल्तानी, कोल्ड चेन मैनेजर शेख अफजाद, सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, सनी कुमार, बीसीपीएम अशोक कुमार कुशवाहा, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार यादव सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर