
जौनपुर: पुलिस ने चार पिस्टल मैगजीन व एक रिवाल्वर के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। महराजगंज धन अध्याय सुमित कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जफराबाद में 50000 के इनामी घोषित अरविंद कुमार नागर की तलाश में संदिग्धों वाहनों की जांच कर रहे थे।बदलापुर सुजानगंज मार्ग स्थित डडवा मोड़ के पास पुलिस कांबिग देख दो बदमाश अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया इस दौरान दोनों बदमाश पकड़ लिए गए। एक बदमाश की पीठ पर पिट्टू बैग था।
बैग खोला गया तो उसमें से पिस्टल व मैगजीन तथा रिवाल्वर बरामद हुई।दोनों बदमाशों के जेब से भी पिस्टल बरामद हुआ। एक पिस्टल पर मेड इन इटली लिखा हुआ था। इस प्रकार दोनों बदमाश से कुल चार पिस्टल एक रिवाल्वर 3 मैगजीन,चार जिंदा कारतूस व चार मोबाइल बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि एक बदमाश प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसरौली निवासी प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली है जबकि दूसरा बदमाश कंधई थाना क्षेत्र के ताला निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। बदमाशों ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता से यह पिस्टल 50-60 हजार रुपए में खरीदनते हैं। इन बदमाशों के पास चार मोबाइल भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/