जौनपुर : तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

  • गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव की घटना

गौरा बादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव के बगल में स्थित दशरथा गांव में दोस्तों के संग नहाने गए दो सगे भाइयों की पोखरे (तालाब) में पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने की वजह से मौत हो गई।

नयनसंड निवासी स्वर्गीय धीरज राय के दो पुत्र ओम 13 साल, अर्जुन 11 साल अपने दोस्तों के साथ बगल के गांव में दशरथा गांव में पोखरे पर खेलते समय नहाने चले गए जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों डूब गए।

दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला तथा मौके पर पहुंचे गौराबादशाहपुर पुलिस दोनों को लेकर चोरसड सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के पश्चात गांव में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर बयान देने वाले विजय शाह की बढ़ी टेंशन, SIT के 3 अधिकारियों की टीम करेगी जांच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें