Jaunpur: चोरों ने दो गांव से चोरी कर 14 हजार नकद सहित आठ से दस लाख रुपए के ले गये जेवरात

  • पचास मीटर की दूरी पर खेत में फेंके थे बक्सा और बैग
  • मन्दिर पर लगी बड़ी लाइट भी आज रात में थी बंद

Gaurabadshahpur, Jaunpur : केराकत कोतवाली के पतौरा व खटहरा गांव से एक ही रात में 14हजार नकद सहित आठ से दस लाख का जेवरात उठा ले गये केराकत कोतवाली के पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के पीछे लगा दरवाजे से चोरो ने घुस कर एक सोने का हार दो सोने की सिकड़ी दो सोने की अंगुठी दो पायल एक हसुली व दस हजार नकद उठा ले गये।

वहीं से सटा गांव बीस मीटर की दूरी पर खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से एक सोने का हार दो सोने का झुमका एक सोने का मांग टीका दो चांदी के पैजनी एक सोने की नथिया एक सोने की मंगल सूत्र पांच जोड़ा चांदी का मीना तीन सोने की अंगुठी एक चांदी का करधन एक सोने का लाकेट एक सोने का चन्द्रमा दो चांदी की बचकानी पायल दो चांदी का चुल्ला चार हजार नकद उठा ले गये लोगो के अनुसार दोनो घरों का मिला कर 14 हजार नकद सहित सब मिला कर आठ से दस लाख रुपए के कीमत की जेवरात उठा ले गये।

चोरों ने राकेश के घर से पचास मीटर की दूरी पर धान की खेत में बक्सा व बैग फेक दिए थे सुचना पर 112 नम्बर की पुलिस व फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट टीम के एस आई सुबाष सिंह व मुख्य आरक्षी सुजेश कुमार मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दिए थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें