
- खाद्यान्न चोरी मामले में आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार पर दर्ज कराया केस
जौनपुर, खुटहन। रुस्तमपुर गांव में किराए की दुकान में रखे गल्ले का सरकारी खाद्यान्न संदिग्ध हाल में चोरी होने के मामले में आपूर्ति निरीक्षक शाहगंज आशुतोष कुमार सिंह ने कोटेदार के खिलाफ 33.77 क्विंटल खाद्यान्न कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव के कोटेदार देवतादीन यादव ने शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि दुकान का ताला रेतकर अज्ञात चोर भीतर रखा खाद्यान्न उठा ले गए। मामले की जांच पुलिस कर रही थी कि मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने ईपास मशीन से वितरण व बचत खाद्यान्न का मिलान किया।
जिसमें 24.39 क्विंटल गेहूं और 9.38 क्विंटल चावल स्टाक में कम पाया गया। जबकि कोटेदार के द्वारा 25 क्विंटल गेहूं चोरी होने का आरोप लगाया गया था। मामला संदिग्ध पाये जाने पर कोटेदार के खिलाफ सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/