जौनपुर : आशियाना ध्वस्त करने पर व्यापार मण्डल ने उठाई मुआवजे की मांग

जौनपुर (आरएनएस)। आजादी के पहले से बसे नगर के मण्डी अहमद खां के निवासियों के तोड़े गये दुकान एवं मकान का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उक्त मोहल्ले में तोड़े गये मकानव दुकान के मुआवजे के लिये प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा गया लेकिन अभी तक पीड़ितों के मुआवजे की निर्धारित धनराशि उनको नहीं मिल पायी। पीड़ितों के अनुसार अधिकारियों ने यह भी कहा था कि जांच कर मुआवजे की राशि तय कर दी जायेगी लेकिन अभी तक उक्त विषय पर प्रशासन की तरु से कोई भी इस तरह के सकारात्मक संदेश नहीं मिल पाये हैं कि मुआवजा दिया ही जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के तानाशाही के बल पर जिस प्रकार बगैर मुआवजे की राशि तय किये लोगों के मकानों व दुकानों को ठण्ड के इस समय मौसम में तोड़ दिया गया है, यह मानवता के विपरीत है। व्यापार मण्डल चेतावनी देता है कि अगर समय रहते मुआवजे की राशि तय कर पीड़ितों को उपलब्ध नहीं करायी गयी तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगा । अमरनाथ मोदनवाल, संजीव साहू, नितेश साहू, जीशान खान, धर्मेन्द्र सोनकर, सुनील चौरसिया, राजेश कुमार, नेहाल अहमद, मेंहदी हैदर, गोविन्द गुप्ता, रियाजुद्दीन, राकेश गुप्ता, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, महेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, विशाल, राम प्रसाद अग्रहरि सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर