Jaunpur : चाइनीज मांझे से शिक्षक का गला कटा, अस्पताल में तोड़ा दम

Jaunpur : उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे संदीप तिवारी (40) पुत्र विष्णु दत्त तिवारी निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर चाइनीज मंझे की चपेट में आ गए और उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई। वे अपनी बेटी मन्नत को बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर लाैट रहे थे। संदीप तिवारी एक निजी संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।

घायल शिक्षक काे स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। चाइनीज मांझा बंद होने के बाद भी आज भी खुलेआम धड़ले से बिक रहा है , जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी विश्व नाथ प्रताप सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें