जौनपुर : आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की सपा महिला सभा, मौलाना की गिरफ्तारी की मांग

जौनपुर : समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारियों ने आज एसपी से मिलकर मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द मौलाना साजिद रसीदी को गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर बीते दिनों मौलाना साजिद रसीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर एनडीए की महिला सांसदों ने सदन में विरोध दर्ज कराया था। वहीं अब सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मौलाना साजिद रसीदी ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर हमने एसपी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि मौलाना पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। मौलाना ने जिस तरह से बयान दिया है, वह उनकी भाषा नहीं बल्कि किसी और की सोच है।

मुद्दों से भटकाने के लिए यह बयान दिया गया है। इस तरह की बयानबाजी कर लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जा रही है। किसी भी जाति या वर्ग की महिला पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इन सबसे ध्यान हटाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल