
- जौनपुर में कुछमुछ गांव की घटना, गृह स्वामी को भर में घटना का ग्रामीणों द्वारा चला पता
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में शिवकुमार हरिजन के रिहायशी मकान के दूसरे तल पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणो से आग लग गई। घटना में धीरे-धीरे सुलग कर रखा हुआ गृह उपयोगी सामान फ्रीज, टीवी, बिस्तर, कपड़े तथा कुछ आभूषण जलकर नष्ट हो गए।

भोर में किसी ग्रामीण की नजर घर से निकलते धुंए पर पड़ी तो दरवाजा पीट कर गृह स्वामी को जगा कर सूचना दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फिलहाल पानी फेंक पर आग पर काबू पाया। गृह स्वामी के अनुसार लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। समाचार संप्रेषण तक मौके पर राजस्व विभाग से कोई भी नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचा था।
यह भी पढ़े : Etah : बंदरों ने तोड़ा एलटी लाइन का विद्युत खंभा, घंटों बाधित रही आपूर्ति











