जौनपुर : फ्रेंचाइजी संचालक से लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जौनपुर : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के 8 लाख 10 हजार रुपये, दो तमंचे, कारतूस और चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

आपको बता दें कि बीते 31 जुलाई को रात 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सीतमसराय चौराहे पर अज्ञात लुटेरों ने वक्रांगी केंद्र के संचालक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने चार टीमों का गठन किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने साढ़े पांच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जांच के बाद पुलिस को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में हैं।

जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद राजभर और राजन राजभर शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि 31 जुलाई को पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र का पैसा लेकर जा रहा था, तभी सीतमसराय चौराहे पर लुटेरों ने बैग लूट लिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों ने करीब 550 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी के आधार पर तीनों की पहचान हुई।

पुलिस ने इनके पास से दो असलहे, एक अपाचे मोटरसाइकिल और 8 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कई दिनों से इस ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी कर रहे थे और पहले भी लूट का प्रयास कर चुके थे, जो विफल रहे। 31 जुलाई को चौथी बार में उन्हें लूट में सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें