
Jaunpur : समाजसेवी जेपी राठौर के आत्मदाह प्रयास मामले में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रेमा हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गठित जांच टीम जब अस्पताल पहुंची, तो पूरा स्टाफ फरार मिला।
जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान अस्पताल में कोई मरीज नहीं मिला। बेसमेंट में 12 बेड लगे हुए पाए गए, लेकिन सभी खाली थे। टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने के बाद अस्पताल को सील कर दिया।
बताया गया कि कुछ लोगों ने टीम को सूचना दी कि अस्पताल के पीछे स्थित एक मकान में मरीज भर्ती हैं। एसीएमओ ने जब वहां जाकर जांच की, तो दो मरीज बाहर निकलते हुए मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार किया और वहां से चले गए। सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस मकान में मरीज भर्ती थे, उसके खिलाफ कोई कार्यवाही न होना भी संदेह के घेरे में है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों समाजसेवी जेपी राठौर ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। इस मामले में जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।











